
जबलपुर, यशभारत। कपूरधा डिवीजन के चौरई में काम करते वक्त लाइनमैन ट्रांसफार्मर में ही फंसा रहा गया। बहुत देर तक झटपटाने के बाद लाइनमैन की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गयी। लोगों ने जब यह घटना देखी तो उनके परों तले जमीन ही खिसक गयी और देखते ही देखते मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।
जानकारी अनुसार लाइनमैन चंदूलाल बिसेन का ट्रांसफार्मर में फंसकर निधन हो गया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।