
नवसारी जिले के मींढावारी में शादी में गिफ्ट में मिले टैडी बियर ब्लास्ट केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले को दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की साजिश का मामला मानते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हुए दूल्हे के ससुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि यह टैडी बियर उनकी बड़ी बेटी के प्रेमी ने भेजा था; क्योंकि वह उसकी और उसकी बेटी की हत्या करना चाहता था, लेकिन, गलती से यह गिफ्ट नवविवाहित छोटी बेटी के ससुराल पहुंच गया, जहां उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।