जबलपुरमध्य प्रदेश

जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही:माफियाओं के कब्जे से नेहरू उद्यान से लगी बेशकीमती शासकीय भूमि कराई कब्जा मुक्त

जबलपुर; यश भारत |माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के साथ आज मंगलवार की सुबह बड़ी कार्यवाही कर नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित नेहरू उद्यान से लगी करीब 24 हजार 340 वर्गफुट बेशकीमती शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है ।

IMG 20220531 WA0007

कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर यह कार्यवाही अपर कलेक्टर एवं माफिया विरोधी अभियान के नोडल अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई । मौके पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों, वर्कशॉप, कार बाजार, टी स्टाल को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया । सीएसपी अखिलेश गौर एवं तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले भी कार्यवाही के दौरान मौजूद थे ।

अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार करोड़ों रुपये कीमत की इस शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही तहसीलदार रांझी द्वारा पारित आदेश पर की गई । भूमि पर अब्दुल रज्जाक के साथी वसीम पेठा द्वारा दुकान बना ली गई थी । इसी प्रकार तेजू कट्टा ने भी यहाँ दुकान खोल ली थी । भूरे पहलवान द्वारा कार बाजार खोला गया था तथा रमेश रायकवार द्वारा कब्जा कर टी स्टाल खोल लिया गया था । इसी प्रकार यहां मोटर बाइक वर्कशॉप जूस सेंटर भी खोल लिये गये थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button