जबलपुरमध्य प्रदेश
…जब गौर के जंगल में गढ्डों में डाला गया 6 ड्रम लाहन : 400 लीटर शराब बनाने की फिराक में थे माफिया

जबलपुर, यशभारत। थाना बरेला के गौर चौकी अंतर्गत घुघ्घूटोला के जंगल एवं ग्राम छत्तरपुर में नदी किनारे पुलिस ने दबिश देते हुए 6 ड्रम एवं 10 कुप्पों में तैयार किया हुआ लगभग 1350 लीटर लाहन बरामद कर, गढ्ड़ों में डालकर नष्ट किया गया। यहां शराब माफिया लाहन से करीब चार सौ लीटर कच्ची शराब पकाने की फिरार में थे। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आज घुघ्घूटोला के जंगल एवं ग्राम छत्तरपुर में नदी किनारे दबिश दी गयी। जहां, झाडियों के बीच छिपाकर रखे 6 ड्रम एवं 10 कुप्पों में तैयार किया हुआ लगभग 1350 लीटर लाहन मिला । 1350 लीटर लाहन जिससे लगभग 400 लीटर शराब बनायी जाती है, को नष्ट किया गया।