जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर शारदा मंदिर रिछाई में ट्रक का ब्रेक फेलः बड़ी घटना होने से बची, ट्रक-कार को मारी टक्कर

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर, यशभारत। शहर के 20 किलोमीटर दूर शारदा मंदिर रिछाई बरेला में बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया। मंडला की तरफ से आ रहे एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया जिससे चालक से ट्रक अनियंत्रित हो गया और जाकर ट्रक और कार से जा टकराया। घटना में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन जब हादसा हुआ तो रिछाई क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। देखते ही देखते लोगों को भीड़ एकत्रित हो गई।

3aae0d7b 1b63 43ee b21e 62f460ae993e

 

बरेला पुलिस के अनुसार एचपी 09 एचजी-9066 ट्रक मंडला से जबलपुर आ रहा था तभी चालक से उस वक्त गाड़ी अनियंत्रित हो गई जब ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। चालक इससे पहले कुछ समझ पाता कि ट्रक एक कार और ट्रक से जा टकराया। मालूम हो कि इससे पहले एक भीषण सड़क हादसे में रिछाई पर कई लोगांे की जानें गई थी। उस हादसे को लोग आज भी भुला नहीं पाए।

बरेला पुलिस लापरवाह
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रिछाई और उसके आसपास का यातायात व्यवस्थित रहे इसके लिए बरेला पुलिस प्रयास नहीं कर रही है। रिछाई शारदा मंदिर में चैकिंग प्वाइंट नदारत है कितने स्पीड से वाहन आ रहे हैं और जा रहे यह देखने वाला कोई नहीं है। ब्रेकर भी बने वो भी बेढंग के उनका मतलब ही समझ नहीं आ रहा है। ब्रेरीकेटिस लगाने में भी पुलिस कार्य लापरवाह साबित हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button