जबलपुर वेटरनरी कॉलेज में बलिदान दिवस कार्यक्रम: पूजे न गए शहीद तो मंत्र कौन अपनाएगा,तोपों के मुंह से अखड़ छातियां अपनी कौन लगाएगा

जबलपुर, यशभारत। पूजे न गए शहीद तो मंत्र कौन अपनाएगा,तोपों के मुंह से अखड़ छातियां अपनी कौन लगाएगा,चूमेगा फंदे कौन, गोलिया कौन खाएगा, अपने हाथों, अपने मस्तक कौन बढ़ाएगा पूजे न गए शहीद तो बीज कहां से आएगा, धरती को मां कहकर माटी कौन माथे से लगाएगा। इस तरह की वक्तत्व वेटरनरी कॉलेज में आयोजित हुए बलिदान दिवस कार्यक्रम में अतिथियों ने दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस मानने के लिए सार्वजनिक छुटटी होगी। इसके साथ ही छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम भी राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के नाम पर कर दिया गया है। कार्यक्रम के पहले उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्मंत्री, प्रभारी मंत्री, केंद्रीय सहित अन्य के साथ मालगोदाम स्थित अमर शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमास्थल में जाकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान आदिवासियों ने आदिवासी लोकनृत्य कर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। जहां उपराष्ट्रपति ने आदिवासियों से मिलकर उनका अभिवादन किया।