जबलपुर में 6 वाहन चोर गिरफ्तार! : शराब पार्टी का खर्चा निकालने रैकी कर, उड़ा देते थे बाइक

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर, 6 शातिर वाहन चोरों को दबोच कर 13 बाइक जब्त की हैं। जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। सभी पकड़े गए आरोपी दोस्त हैं जो अपनी शराब पार्टियों का खर्चा निकालने के लिए वाहन चोरी की योजना बनाते थे और रैकी कर, पलक छपकते ही बाइक उड़ा देते थे। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि त्रिपुर सुंदरी मंदिर गेट के पास नाटी उर्फ विजय पिता रूपदास बैरागी 20 वर्ष निवासी इन्द्राबस्ती बाइक के साथ खड़ा था। जिससे पूछताछ करने पर वह बाइक के कागजाद नहीं दिखा पाया और सख्ती के साथ पूछताछ करने पर बाइक एम.पी.51 एम.डी. 8668 को नैनपुर से चुराकर चलाना बताया। जिसके बाद उसने एक और बाइक हीरो होन्डा स्पैलैंडर प्लस एम.पी.51एम.ए.7973 को नैनपुर से चोरी कर फरान होना बताया। साथ ही तीसरी स्पैलैंडर बाइक एम.पी.20 एम.टी.0787 है मेडिकल कालेज के गेट के सामने से चुराकर था घर के पीछे टपरे में चादर से ढककर छुपाकर रखे होने की जानकारी दी।
धुंआधार, ग्वारीघाट, गोपालपुर, तिलवारा से चुराई थीं बाइक
इसके अलावा साथी शिवम धुर्वे निवासी नटवारा और जितेन्द्र उर्फ गोलू प्रधान निवासी पाटन के साथ मिलकर श्याम नगर खैरमाई के पास से हीरो होन्डा स्पैलैंडर क्रमांक एम.पी.20 एम.एस.0638, एवं धूआंधार पुल के ऊपर से, एम.पी.20 एन.के.6761 एच.एफ.डीलक्स, तथा शक्ति नगर पानी की टंकी के पास गढ़ा से डीलक्स बाइक एम.पी.20एन.एफ.9419, एवं गोपालपुर से शाईन बाइक नबंर एम.पी.20,एन.ए.7393, स्टेशन ग्वारीघाट से स्कूटी एम.पी.20एस.एच.0535 एवं बाजना मठ गेट के सामने तिलवारा से बाइक क्रमाकं एम.पी.20एन.व्ही.9412 शाईन बाइक भी चोरी की है। शिवम एवं जितेन्द्र के अलावा रानीताल का अर्जुन और उसके दोस्त भी बाइक चुराते है जो अर्जुन के साथी चुंगी नाका के पास जबलपुर में रहते है । आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर के पीछे छिपाकर रखी 2 बाइक भी जब्त करते हुये साथियो की तलाश हेतु ग्राम नटवरा मे दबिश दी गई। शुभम उर्फ शिवम धुर्वे ने नाटी व जितेन्द्र के साथ मिलकर बाइक चोरी करना स्वीकार किया । जिसके कब्जे से बाइक जब्त करते हुये लोधी मोहल्ला पाटन में दबिश देकर जितेन्द्र उर्फ गोलू परधान को अभिरक्ष में लेकर चोरी के सबंध में पूछताछ करते हुये आरोपी जितेन्द्र के कब्जे से बाइक जब्त की गई। नाटी उर्फ विजय के द्वारा यह बताने पर की रानीताल का अर्जुन भी अपने दोस्तो के साथ बाइक चोरी करता है । ग्राम रानीताल में दबिश देते हुये अर्जुन रैकवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो बाइक जब्त करते हुये साथियों के सम्बंध में पूछताछ की तो अर्जुन ने बताया कि उसके साथी छोटू उर्फ रविन्द्र राय एवं समीर उर्फ भालू चौधरी भी चोरी करते है । पतासाजी करते हुये विजय नगर में दबिश देते हुये छोटू उर्फ जितेन्द्र को अभिरक्षा में लेकर बाइक जब्त करते हुये समीर उर्फ भालू थाना विजयनगर को अभिरक्षा में लिया गया जिसने पूछताछ पर बाइक जब्त की गई। इस प्रकार 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 13 वाहन कीमती लगभग 7 लाख रुपए के जब्त करते हुये कार्रवाई की गई।