जबलपुर में चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्याः हत्यारे ने ससुर को फोन कर कहा बेटी ने जहर खा लिया आ जाओ, बेटा-बेटी ने पुलिस को बताया पापा ने मार डाला मम्मी को

जबलपुर, यशभारत। कुंडम के ग्राम चैरई में महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने दबोच लिया है। पति ने चरित्र शंका पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हैरानी होगी जानकार कि पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारे ने ससुर को फोन सूचना कि बेटी ने जहर खा लिया है आ जाओ। इधर जब घर पहंुची पुलिस को मृतिका के बेटे और बेटी ने बताया कि पापा ने मम्मी को डंडा मारकर हत्या कर दी।
थाना कुण्डम में ग्राम चैरई में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची कुण्डम पुलिस को ग्राम चैरई बरा टोला निवासी श्रीमति गीता बाई चैधरी उम्र 35 वर्ष की घर के अंदर जमीन पर बिछे बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिली, आसपास खून फेला हुआ था, सिर में पीछे तरफ एवं माथे के उपर गहरी चोट का निशान था पास ही एक बिही का डण्डा टूटा हुआ पड़ा था जिसमे खून लगा हुआ था, घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, एफएसएल डाक्टर सुनीता तिवारी भी मौके पर पहुचे। जंाच पड़ताल की तो पता चला कि मृतिका के े
पिता मुन्ना लाल रैदास निवासी ग्राम बस्तरा थाना शहपुरा डिण्डेारी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे दामाद संतोष चैधरी ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी की जहर खाने से मृत्यु हो गयी है, उसने आकर देख तो उसकी बेटी गीता बाई चैधरी मृत पड़ी थी जिसके सिर मे चोटें थी, आसपास खून फैला हुआ मिला, पूछताछ करने पर 10 वर्षिय नाति राजा चैधरी एवं 7 वर्षिय नातिन आरती चैधरी ने बताया कि रात लगभग 9 बजे वाद विवाद करते हुये पापा ने डण्डे से मारा है एवं भाग गये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पति की शीघ्र गिरफ्तारी
हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण यातायात संजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्व किलेदार के मार्ग निर्देशन में थाना कुंडम स्टाफ की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा आरोपी पति संतोष चैधरी को सरगर्मी से तलाश करते हुये ग्राम चैरई के माता चैरी के जंगल से अभिरक्षा में लेते हुये संतोष चैधरी से सघन पूछताछ की गयी तो पत्नि की चरित्र संदेह पर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी संतोष चैधरी उम्र 36 वर्ष जो कि ड्राईवरी करता है को प्रकरण मे विधिवत गिरफृतार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।