जबलपुर की नाबालिग के साथ मथुरा-वृंदावन में 2 महिने तक दुष्कर्म : 23 साल के युवक ने नाबालिग को किया गर्भवती
पुलिस ने पीडि़ता को किया दस्तयाब, आरोपी हिरासत में

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताला क्षेत्रांतर्गत अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। आरोपी युवक ने नाबालिग किशोरी का जबलपुर से अपहरण कर उसे भगाकर मथुरा वृंदावन ले गया था, जहां दो महिने तक उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया । जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गयी। पुलिस मामले में बारीकी से परीक्षण करवा रही है।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाबा टोला से दो महिने पहले एक 17 वर्षीय किशोरी अचानक गायब हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही थी।
मथुरा वृंदावन ले गया था घुमाने
पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना लगी कि आरोपी संदीत चौधरी निवासी बाबा टोला 23 साल, नाबालिग को प्रेम के जाल में फांसकर अपने साथ मथुरा बृंदावन की सैर कराने लगा था। जहां उसके साथ दो महिने तक लगातार दुष्कर्म किया।
जबलपुर लौट कर अपने साथ रखा
पुलिस ने बताया कि आरोपी वृंदावन से घूमकर जबलपुर बाबा टोला वापस आया और नाबालिग को अपने साथ रखे रहा। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और नाबालिग को दस्तयाब कर, उसका मेेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में नाबालिग गर्भवती पाई गई है। जिसके बाद पुलिस मामले में धाराएं बढ़ाऐगी।