जबलपुरदेशबिज़नेसभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: जॉय स्कूल के संचालक – सचिव गिरफ्तार

जबलपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: जॉय स्कूल के संचालक – सचिव गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत। निजी स्कूलों की लूज मनमानी फीस वृद्धि केखिलाफ कार्यवारी जारी है। उल्लेखनीय की कलेक्टर द्वारा निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर काफी समय पहले से कार्रवाई की जा रही है उसी के तहत जो आए स्कूल के संचालक और सचिन पर भी कार्रवाई की गई है स्कूल द्वारा शासन के अधिनियम के विपरीत जाकर फीस बढ़ाने सिद्ध हुआ है।

IMG 20241021 WA0001

IMG 20241021 WA0003

IMG 20241021 WA0002

 

.

 

* जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन के विरुद्ध विजय नगर थाने में एफआईआर दर्ज.

 

* जॉय एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव गिरफ्तार.

मालूम हो कि जिला प्रशासन की ओर से आठ एसडीएम, 12 तहसीलदार, 25 शिक्षा अधिकारी, 60 कर्मचारी ने इस जांच को अंजाम दिया। – जांच के दौरान टीम ने स्कूलों में पांच आकस्मिक छापेमारी की गई, जिसमें कई दस्तावेज जब्त किए, जिन्हें स्कूलों ने छिपाया। – जांच टीम ने 50 से ज्यादा स्कूलों में जाकर उनकी आडिट रिपोर्ट तैयार की और फिर प्रबंधक और शिक्षकों से पूछताछ की। – कलेक्टर ने दो खुली सुनवाई की, जिसमें स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को आमने-सामने बैठाकर बात की। – जांच के बाद 51 लोगों पर मामला दर्ज किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button