चाकुओं से गोद डाले युवक के पैर, सिर में हमला कर किया लहूलुहान : पीडि़त अस्पताल में भर्ती
जुआ खेलने से मना करने पर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। रांझी में जुआ खेलने से मना करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब दो आरोपियों ने सीधा हमला करते हुए पीडि़त युवक के पैर चाकुओं से गोद डाले और सिर में ताबड़तोड़ वार कर मरणासन्न कर दिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को शिव चरण केवट उम्र 42 वर्ष निवासी मनमोहन नगर ने बताया कि उसके घर के बाजू से रवि केवट, सागर केवट, अमन केवट जुआ खेल रहे थे । उसने जुआ खेलने से मना किया था इसी बात को लेकर तीनों उसके घर के पास आकर गालीगलौज करनें लगे, उसने गालीगलौज करने से मना किया तो रवि केवट एवं सागर ने चाकू से हमला कर दोनों पैरों में और अमन ने लाठी से हमला कर सिर लहूलुहान कर दिया। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।