जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में घर आ रहा था युवक, कुएं में गिरने से मौत

जबलपुर, यशभारत। घमापुर के सिद्धबाबा में कुंए में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। दरअसल युवक देर रात को घर जा रहा था, लेकिन अचानक पैर फिसल गया। जिसके बाद युवक सीधे कुएं में समा गया। सुबह जब लोगों ने परिजनों को जानकारी। तो उन्होंने कुएं में जाकर देखा जहां युवक का शव उतरा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती दीपाली राजपूत 30 वर्ष निवासी बिहारी मोहल्ला सिद्धबाबा ने सूचना दी कि मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उसका भाई संदीप उर्फ सोनू राजपूत 34 वर्ष देर रात को घर के पास बने कुअंा में गिरकर पानी में डूब गया है। जिससे भाई की मौत हो गयी है। तुरंत जाकर देखा तो उसके भाई का शव पानी में उतरा रहा था। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।