ग्वारीघाट में युवक को चाकुओं से गोदा : मोबाइल देने के विवाद में हुआ झगड़ा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत भंडारा में उपस्थित होने जा रहे एक बाइक सवार युवक को दोनो आरोपियों ने मोबाइल देने के विवाद में गालीगलौच की। जब पीडि़त ने विरोध किया तो आरोपियों ने बीच रोड में ही युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और वहीं, मरणासन्न छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने युवक को किसी तरह एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती किया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तो वहीं, पुलिस ने मामले में 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरेापियों को दबाच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करन चौधरी उम्र 22 साल भंडारा में जा रहा था, तभी पारस बेन 21 साल और शरद केवट 22 गालीगलौच करने लगे।
मोबाइल का है विवाद
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि शरद और पारस को मोबाइल देना था। इसी बात पर झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने जमकर चाकूबाजी कर, जाने से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान, आरक्षक तरुण कुमार, चंद्रप्रकाश की टीम ने रामपुर से आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिनसे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।