जबलपुरमध्य प्रदेश

ग्राम जौहरिया में आयोजित शिविर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण :  कहां – शासन की योजनाओं से कोई भी ना रहे वंचित

नरसिंहपुर यशभारत। जिले में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले की करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जौहरिया में आयोजित शिविर का कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने निरीक्षण किया।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने आज शिविर में आये आवेदनों व उनके निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती पटले और जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार ने यहां आये लोगों से रूबरू संवाद किया और उनकी समस्यायें जानी। कलेक्टर ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आम जन मानस को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदाय करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ पानें से कोई वंचित नही रहें, इसका ध्यान रखा जाये। आयोजित शिविर में पेंशन, समग्र आईडी, खाद्यान्न पर्ची, पोषण आहार से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

 

100 दिवसीय निक्षय शिविर के अंतर्गत यहां टीबी की जांच की जा रही थी। डॉ. विनय ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा 50 लोगों की टीबी की जांच की। इसके अलावा पोर्टेबल एक्सरे 40 हुए हैं। जनकल्याण शिविर जौहरिया के पश्चात कलेक्टर श्रीमती पटले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली पहुंचकर यहां टीबी परीक्षण लैब का भी औचक निरीक्षण किया। यहां मौजूद स्टाफ एवं चिकित्सकों से आज लिये गये सैम्पल की जानकारी ली। कलेक्टर ने एक्सरे और जांच बढ़ाने के साथ ऑनलाइन फीडिंग कार्य भी पूरा करने के निर्देश दिये।

 

डॉ. विनय ठाकुर ने जिले में क्षय मुक्त भारत अभियान के तहत गाडरवारा में आयोजित शिविर में 84 और केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में 209 पोर्टेबल एक्सरे किये गये हैं। कलेक्टर ने कहा कि भारत टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत जिले में 100 दिवसीय निक्षय शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में पहुंचकर अपनी नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. एसएस ठाकुर, बीएमओ डॉ.अदिति धुर्वे, तहसीलदार निर्मल पटले सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button