जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में स्टेट जीएसटी टीम का छापाः स्टील मालिक राय और हार्डवेयर कारोबारी मनीष कुमार दुबे के कारखानांे में दबिश … देखें वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। स्टेट जीएसटी ने शहर के रानीताल स्थित स्टील कारोबारी और हार्डवेयर मालिक के घर और कारखाने में छापामारी कार्रवाई की। कार्रवाई में अहम दस्तावेज जब्त किए जाने की खबर हैैं। ऐसा कहा जा रहा है कि करोड़ों की कमाई करने वाला सुदामा स्टील मालिक राजेश राय और सुदामा हार्डवेयर स्टोर सतीश राय मालिक, सुदामा पाइप्स मालिक राहुल राय और गुरुदेव स्टील सिहोरा मालिक मनीष कुमार दुबे जीएसटी की चोरी करते थे। टीम ने एकाउंटेंट और कारोबारी से पूछताछ भी की। टैक्स में हेर-फेर का पता लगाने भुगतान संबंधी जानकारी निकाली जा रही है। यह कार्रवाई आयुक्त वाणिज्यकर मध्य प्रदेश एलके जाटव मार्गदर्शन में एवं आरके ठाकुर डिविजनल कमिश्नर स्टेट टैक्स के नेतृत्व में कार्रवाई हुई