गोहलपुर बलवा कांड के 3 आरोपी भाईयों को पुलिस ने दबोचा : चाकू मारकर फाड़ दिया था पेट, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर नगीना मस्जिद के पास हुए बलवे के बाद मुस्तैद पुलिस ने फरार तीन आरोपी भाईयों को घेराबंदी कर दबोच लिया है। तीनों ने बलवा करते हुए चाकू, कैंची से वार कर एक युवक का पेट फाड़ दिया था तो अनेक लोगों को घायल कर फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपियेां से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नगीना मस्जिद के पास जोवद अख्तर और उनके साथियों के साथ रंजिशन आरोपी गुलाम कादिर, गुलाम मुईनुद्दीन, गुलाम वारिस ने जमकर मारपीट करते हुए पहले तो चाकूबाजी कर अनेक लोगों को घायल कर, युवक के पेट में ताबड़तोड़ चाकु ओं से वार कर जख्मी कर दिया था। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कर, बलवा, 307 का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही थी। जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों सगे भाई शहर से बाहर भागने की फिराक में है। जिन्हें समय रहते दबोच लिया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।