गोसलपुर में ट्रेक्टर-ट्राली गैंग का पर्दाफास : 6 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख 70 हजार की ट्रेक्टर-ट्रॉली बरामद

जबलपुर, यशभारत। गोसलपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली गैंग का पर्दाफास करते हुए 6 शातिर आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे पुलिस ने ट्रेक्टर और 6 ट्रॉलियां बरामद की है। आरोपी खेता में खड़ी ट्रॉलियां, ट्रेक्टर में फांसकर चुरा ले जाते थे और बाद में उन्हें छुपाकर बेंच देते थे। जिनकी शिकायत के बाद मुस्तैद पुलिस ने टीम बनाकर गैंगा का पर्दाफास कर दिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि थाना गोसलपुर क्षेत्र से चार लोहे के ट्रेक्टर ट्राली चोरी होने की सूचना थाना गोसलपुर को प्राप्त होने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये थे । जिसके बाद पुलिस ने चोरों की गैंग के 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना गोसलपुर क्षेत्र से चोरी गयी 104 ट्रेक्टर ट्राली के अलावा थाना सिहोरा व थाना मझौली क्षेत्र से चोरी गयी ट्रेक्टर ट्रालियो को एंव चोरी करने के लिये उपयोग किये गये ट्रेक्टर कुल कीमती 970000 रुपये (नौ लाख 70 हजार रुपये) का मशरुका बरामद किया गया।
दूसरे क्षेत्रों में बेंच देते थे ट्रालियां
विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना गोसलपुर क्षेत्र का रहने वाला अभय सिंह राजपूत द्वारा अपने साथी आर्यन उर्फ जानिसार खान, प्रिंस श्रीवास, बिट्टू उर्फ सौरभ राजपूत के साथ मिलकर एक चोरों की टोली तैयार कर े ट्रेक्टर से खेतों में व घरों के आस पास खड़ी ट्रेक्टर ट्रालीयों को चुराकर बेचने के लिये दूर दूर स्थानों पर छुपाकर रखे है और बेचने के लिये लोगो से चर्चा कर रहे है । जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने चारों संदेहियों से पूछताछ की तो आकाश जयसवाल निवासी शहपुरा एवं आकाश जयसवाल के मामा मुकेश शिवहरे को अपनी चोरों की टोली में शामिल कर चुराई गयी ट्रालियो मे से 3 ट्रालीया थाना धनौरा जिला सिवनी अंतर्गत ग्रामों में छिपाकर रखना बताया। इतना ही नहीं एक ट्राली ग्रामपाटन, एक ट्राली ग्राम मोहनिया थाना पनागर एंव एक ट्राली खजरी खिरिया बायपास के पास छुपाकर रखना बताया जो आरोपियो की निशादेही पर सभी 6चोरी गयी ट्रालीया एंव चोरी करने में प्रयुक्त किया गया ट्रेक्टर उक्त सभी 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। गैंग का पर्दाफास करने में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, अनुविभागीय अधीकारी सिहोरा श्रीमती भावना मरावी, थाना गोसलपुर से थाना प्रभारी उनि अनिल मिश्रा, उपनिरी. सतीश अनुरागी, आरक्षक नीरज चौरसिया , आरक्षक 886 सतेन्द्र बिसेन, आर. 2508 अवदेश, सायबर सेल आर. आदित्य परस्त, आर. आशीष सैनिक शिवकुमार दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही।