जबलपुरमध्य प्रदेश
माढोताल पुलिस और सटोरियों में लगी दौड़ : 3 आरोपियों को दबोचा, पकड़े जाने पर कहा- बेरोजगार है, छोड़ दें

गैंग के गुर्गे फरार, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत पुलिस ने ऑपरेशन शिंकजा के तहत 3 आरोपियों को घेराबंदी कर कटंगी बायपास में दबोच लिया। आरोपी खुलेआम यहां सट्टा पट्टी लिख रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने हिसाब किताब के कागजात भी बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कटंगी बायपास से अनुसुईया जैसवाल पिता चंद्रमणि जैसवाल 27 साल निवासी कालीमठ मदनमहल, संजय सैनी पिता अशोक सैनी 20 साल निवासी बड़ी खेरमाई ,वैभव रैकवार पिता जगत रैकवार, 22 साल निवासी हनुमानताल को दबोचा गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब एक हजार रुपये बरामद किए है। अब पुलिस ने आरेापियेां की पूरी गैंग को दबोचने प्रयासरत है।