जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
Jabalpur : ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

जबलपुर,। बरेला थाना क्षेत्र में समीर ढाबा के पास रविवार सुबह मोपेड सवार दो लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा घायल है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सदर निवासी जान माली डूडी (40) अपने साथी बिलहरी निवासी वरूण किशोर राव के साथ मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसटी 4580 से बरेला की ओर जा रहा था। सुबह करीब सात बजे समीर ढ़ाबा के पास पहुंचे। तभी ट्रक क्रमांक यूपी 83 एटी 9638 के चालक ने मोपेड में टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर गए। जान की मौके पर ही मौत हो गई और वरूण घायल है।