काल भैरव मंदिर में श्रदालु की पिटाईः शराब पीकर युवक महिलाओं का कर रहा था परेशान
उज्जैन यशभारत। उज्जैन के काल भैरव मंदिर में चार गार्ड्स ने मिलकर श्रद्धालु को जमकर बेल्ट और डंडे मारे। आरोप है कि नशे में धुत होकर युवक महिला श्रद्धालुओं को परेशान कर रहा था। महिलाओं ने उसकी शिकायत कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3रू30 बजे की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। काल भैरव मंदिर की प्रशासक संध्या मारकंडे ने बताया, ‘ शुक्रवार दोपहर में एक युवती ने कुछ पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की थी। इस पर, सुरक्षा गार्ड्स को भेजकर उसे पुलिस के हवाले करने के लिए कहा था। पता चला कि युवक नशे में धुत था। वह गार्ड्स से विवाद करने लगा। दोनों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। इस पर गार्ड्स ने उसे पीट दिया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। हालांकि गार्ड्स को मारपीट नहीं करना थी। बाद में जिस परिवार ने युवकों की शिकायत की थी, उन्होंने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करना नहीं चाहते।
श्रद्धालुओं को रवाना कर दिया
युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिसकर्मी ने श्रद्धालुओं को उनकी गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया। नशे में धुत श्रद्धालुओं को भी हिदायत दी है।
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर के अलावा प्रतिदिन श्री काल भैरव मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। भीड़ अधिक होने के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।