गोराबाजार युवक की मौत का मामला : सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे दो लोग, चाकू लेकर ऊपर चढ़ा था मृतक, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत दत्त टाउनशिप की पांचवी मंजिल से एक 11 वी के छात्र की गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी थी। छात्र यहां बड़ी मम्मी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में किशोर के शरीर में कई अन्य चोटों के निशान भी है। साथ ही मृतक के परिजनों ने कहा कि उनके बेटे का मर्डर हुआ है। उसे पांचवी मंजिल से फेंका गया है। पुलिस को मिले फु टेज भी कटे-फटे है, लिहाजा पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि अजय सिंग चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनका 17 वर्षीय भाई उनके परिवार के साथ ही रहता था। जिसकी बिल्डंग के पांचवे माले से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी।
पीएम में यह हुआ खुलासा
श्री परस्ते ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के दोनों पैर पूरी तरह से टूट गए थे। चाकू लगने की आशंका है। लेकिन बॉड़ी में चोट के निशान नहीं है। लिहाजा मामले की जांच जारी है।
लाइट उसी समय हुई गुल, परिजनों ने कहा- ठोस कार्रवाई करे पुलिस
मृतक के पिता मुनीर चौहान ने थाने पहुंचकर कहा कि उनके बेटे का पूरी योजना बनाकर मर्डर किया गया है। यहां तक कि जिस वक्त यह घटना हुई उसी दौरान लाइन गुल हुई और बाद में सीसीटीव्ही फुटेज में दो लोग देखे गए हैं। उनके बेटे को धक्का देकर मारा गया है।
मोबाइल खोल सकता है राज?
थाना प्रभारी श्री परस्ते ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज भी कटे है। क्योंकि लाइन गुल हो चुकी थी। लिहाजा जांच कराई जा रही है कि कहीं लाइन गोल कराने के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। साथ ही परिजनेां के बयान भी दर्ज किए जा रहे है। ताकि शंका के आधार पर पूछताछ हो सके। अब मृतक का मोबाइल है, जिसकी जांच जारी है। मोबाइल में कुछ सबूत हाथ लग सकते है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो साल पहले ग्वारीघाट में डूबकर हुई थी बेटे की मौत
पुलिस ने बताया कि करीब दो साल पहले भी मुनीर चौहान के एक बेटे की मौत ग्वारीघाट में डूबकर हो गयी थी। परिजनों शक के आधार पर हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। लिहाजा मामले की बारीकी से जांच जारी है।