गोराबाजार में 72 लाख 14 हजार की धोखाधड़ी : दर्जनों को ठगा, प्लाट दिखाकर नहीं की रजिस्ट्री

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार में प्लाट दिखाकर 72 लाख 14 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दर्जनों को ठगकर रुपये जमा करवाए लेकिन प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं की। प्रकरण दर्ज होने के बाद अब पुलिस आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि विजय कुमार बेन 29 साल निवासी शेर सिंह सोनकर निवासी पिगरी थाना गोराबाजार ने बताया कि आनंद यादव उसके घर के पास रहता है। जिसके कारण जान पहचान है वर्ष 2019 को आनंद यादव ने उसके घर आकर कहा कि ग्राम उमरिया में प्लाटिंग का काम कर रहा हूं। आसान किस्तों में प्लाट दे दूंगा, साइट का नाम गौर ग्रीन वैली बताया और कहा कि यहाँ प्लाट का रेट 300 रुपये वर्ग फि ट है, जिनसे उनसे कहा कि 1000 वर्ग फि ट का प्लाट लूंगा । आनंद यादव को वर्ष 2019 से 2022 तक नगद एवं पेटीएम के द्वारा 3 लाख 30 हजार रूपये दे चुका है, जिसकी रसीदें उसके पास हैं। रुपये देने के बाद वह आनंद यादव से प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिये कहता रहा लेकिन बार-बार झूठ बोल कर आज कल करता रहा । दोनो ने उसके अलावा बबीता सिंह से 6 लाचा 40 हजार रुपये, संदीप महोबिया से 9 लाख रुपये चेक एवं कैश से, कविता अग्रवाल से 39 लाख रुपये कैश राजेश कुमार चौहान से 10 लाख 50 हजार रुपये, अनिल गुप्ता से 3 लाख 20 हजार रुपये, धर्मावती देवी से 6 लाख 50 हजार रुपये, लक्ष्मी बाई कटारे से 1 लाख 20 हजार रुपये ,अभिषेक नाहर से 3 लाख 54 हजार रुपये, संगीता चोहटेल से 17 लाख रूपये चेक के माध्यम से, सावित्री से 2 लाख रुपये तथा श्रीमती सरिता से 6 लाख 50 हजार रुपये नगदी एवं अन्य माध्यम से प्लाट बिक्रय करने के नाम पर लेकर किसी को प्लाट की रजिस्ट्री नही की । कुल 72 लाख 14 हजार रुपये प्राप्त कर पावती के रूप में ग्राहकों को रसीद देकर अनुबंध किया गया किन्तु ग्राहकों के द्वारा राशि देने व अऩुबंध होने के बाद भी आनंद यादव व बाला प्रसाद पटेल के द्वारा प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं की।