जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

गोरखपुर में ससुराल गए फल विक्रेता के घर चोरों का धावा: हजारों के गहनों में हाथ साफ कर चोर हुए रफू चक्कर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत |गोरखपुर में शादी समारोह में ससुराल गए एक फल विक्रेता के घर चोरों ने धावा बोलकर हजारों के कीमती गहने और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए फल विक्रेता जब ससुराल से घर वापस आया तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखकर अवाक रह गया अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे कीमती गहने और नकदी गायब थी जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|

जानकारी अनुसार पीड़ित भानु प्रताप ने बताया कि वह गुप्तेश्वर के पास रहता है और फल बेचने का ठेला लगाता है 12 फरवरी 2022 को वह चाचा ससुर की लड़की की शादी समारोह में शामिल होने ससुराल गया हुआ था जब वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को खंगाल रही है|

c5812afa f043 4d2b a7c2 b826c48d8099

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button