जबलपुरमध्य प्रदेश
खाना बनाते समय गैस से जली महिला की मौत : 13 दिन तक जिंदगी और मौत से किया संघर्ष

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी में घर में खाना बना रही विवाहिता की आग में जलने के कारण मौत हो गयी। परिजनों ने महिला का शोर सुनकर किचिन के अंदर आकर देखा तब तक आग की लपटों में घिरी महिला बेहोश हो चुकी थी। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 13 दिन चले इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि निजी अस्पताल से सूचना मिली कि श्रीमती शिल्पा मिश्रा 38 वर्ष निवासी सीओडी कालोनी सुहागी अधारताल को 30 अप्रैल 2022 को आग से जलने के कारण इलाज हेतु भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान पीडि़ता की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।