कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

खजुराहो में मतदान कल, सामग्री लेकर मोर्चों पर निकले दल : कृषि उपज मंडी में 23-23 कांउटरों से मतदान सामग्री का वितरण, 900 कर्मचारी लगे रहे वितरण कार्य में 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

कटनी, यशभारत। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कल 26 अपै्रल को मतदान कराया जाएगा। मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही पुलिस फोर्स एवं बाहर से आए सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर खाकी वर्दीधारियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठों विधानसभा क्षेत्रों में कल 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके पहले मॉक पोल की प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा।

 

मतदान के लिए कृषि उपज मंडी से आज दलों को मतदान सामग्री के साथ केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद कृषि उपज मंडी में सुबह से ही मौजूद रहे। जिले के मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ईव्हीएम, वीवीपीएटी और मतदान सामग्री एवं मशीनों को कतारबद्ध तरीके से रखा गया, ताकि सुविधाजनक ढंग से सामग्री वितरित की जा सके। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कल होने वाले मतदान को लेकर कृषि उपज मंडी परिसर में आज सुबह 6 बजे से मतदान दलों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन सहित मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके लिए 900 कर्मियों की तैनाती की गई। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान सामग्री वितरण हेतु 23-23 काउंटर बनाए गए। प्रत्येक काउंटर में 10 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। इस प्रकार 69 काउंटर में 690 सामग्री वितरण कर्मी मौजूद रहे। इसके अलावा माईक्रो आब्जर्वर एवं सेक्टर अधिकारी के अलावा अतिरिक्त काउंटर भी बनाए गए। सामग्री वितरण स्थल में हर विधानसभा के लिए 4-4 हेल्प डेस्क के अलावा यहां पहुचने वाले मतदान दलों के लिए पेयजल और चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती भी की गई। कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतदान दल के सदस्यों को गुड़ खिलाया। मंडी में मतदान कर्मियों के लिए गुड़ और पीने के लिए ठंडा पानी और छांछ के स्टाल भी लगाये गये।

दादा जी के निधन के बावजूद चुनाव सामग्री वितरण में लगे रहे नायब तहसीलदार

बहोरीबंद बाकल के नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी के दादा जी का निधन आज गुरुवार की सुबह हो गया, बावजूद इसके कृषि उपज मंडी पहरुआ पहुंचकर नायब तहसीलदार श्री द्विवेदी चुनाव सामग्री वितरण कार्य कर अपने दायित्यों का निर्वहन करते रहे। कर्तव्यों के प्रति उनकी इस लगनशीलता की एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने सराहना की। लोकतंत्र के महापर्व के प्रति उनकी कर्तव्य भावना की प्रशंसा की है। साथ ही एसडीएम ने उनकी सुविधा अनुसार नायब तहसीलदार श्री द्विवेदी को अंतिम संस्कार में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की।

14 में से 12 प्रत्याशियों के दर्शन भी हुए दुर्लभ

कटनी, यशभारत। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के चुनाव मैदान में 14 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन प्रचार के दौरान भाजपा के व्ही डी शर्मा एवं फारवर्ड ब्लाक के आर बी प्रजापति के अलावा अन्य उम्मीदवारों के मतदाताओं को दर्शन भी नहीं हुए। वैसे इस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदत्त शर्मा, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के आर बी प्रजापति राजा भैया के अलावा बसपा के प्रत्याशी कमलेश कुमार, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के मोहम्मद इमरान, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के कपिल गुप्ता भारतीय, राष्ट्रीय जनसंचार दल की केशकली, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरन सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के नंदकिशोर को, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के पन्ना लाल त्रिपाठी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पंकज मौर्य कुशवाहा, शामिल है। इसी तरह निर्दलीय अभ्यर्थियों में फिरोज खान, बिटइया अहिरवार, लक्ष्मी प्रसाद और पेंटर सुनमान सिंह लोधी भी किस्मत आजमा रहे हैं।

कटनी जिले के 7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे फैसला

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ के 7लाख 35 हजार 307 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पुरूष मतदाता 3 लाख 76 हजार 670 तथा महिला मतदाता 3 लाख 58 हजार 611 और अन्य मतदाता 26 है। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 39 हजार 263 है। जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 23 हजार 564, महिला मतदाता 1 लाख 15 हजार 696 और अन्य मतदाता 3 है, जबकि मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 49 हजार 689 है। जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 27 हजार 99, महिला मतदाता 1 लाख 22 हजार 578 और अन्य मतदाता 12 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button