केंट के शीला टाॅकीज में युवक की हत्याः 5 युवकों ने घर में घुसकर की मारपीट, बीच सड़क पर युवक को लाकर लाठियों से लहूलुहान किया

जबलपुर, यशभारत। केंट के शीला टाॅकीज में रविवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब 5 बदमाशों ने पुरानी रंजिश पर एक 23 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के आरोपियों ने एक राय होकर पहले तो मृतक के घर में घुसकर तोड़फोड़ की फिर युवक को बीच सड़क पर लाकर लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहंुचकर 3 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है जबकि 2 तालाश शुरू कर दी है।

केंट पुलिस के अनुसार देवी राजपूत शीलाटाॅकीज निवासी अपने घर में आराम कर रहा था तभी पुराने विवाद पर क्षेत्र के 5 बदमाश घर में पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। युवक ने गाली देने से मना किया 5 बदमाशाों ने युवक के घर में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद देवी राजपूत को बीच सड़क पर लाकर लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। युवक को पिटता हुआ देख जब क्षेत्रीय लोग उसे बचाने पहंुचे सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को परिजनों ने मेडिकल अस्पताल भिजवाया लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।