कांग्रेस में असंतुष्टों का विरोध जारीः क्रिश्चन कमेटी ने विवेकानंद वार्ड से समाज के व्यक्ति को टिकट दिए जाने की मांग रखी

जबलपुर,यशभारत। नगरीय निकाय चुनाव के तहत भाजपा-कांग्रेस दोनों ने महापौर से लेकर पार्षद उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। कैंडिडेट की घोषणा के साथ दोनों दलों में बगावत का दौर भी शुरू हो चुका है। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने महापौर से लेकर पार्षद तक निर्दलीय के रूप में फार्म भरा है। इसी के बीच विवेकानंद वार्ड से क्रिश्यन समाज के व्यक्ति को कांग्रेस से टिकट दिए जाने की मांग जोरों से शुरू हो गई है। इसको लेकर समाज के पदाधिकारियों ने एक पत्रकारवार्ता आयोजित की जिसमें टिकट दिए जाने की मांग रखी गई।
ईसाई समुदाय की महिमा मार्को बाबा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वह 30 सालों पार्टी से जुड़ी हुई हैं और लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रही है। बाबजूद पार्टी ने टिकट नहीं दी। पार्टी टिकट नहीं देती है तो ईसाई समाज इसका विरोध करेगी और इसका नुकसान पार्टी को होगा।
कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मोहन का विरोध
भाजपा और कांग्रेस में पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत का दौर जारी है। जहां लाला लाजपत राय वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी मंजू मोहन को टिकट देने पर नाराजगी देखी गई जिसके चलते कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांगे्रस प्रत्याशी का नामांकन फाॅर्म निरस्त किया जाना चाहिये। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने मंजू मोहन को टिकट देकर वार्ड के लोगों के खिलाफ अन्याय किया है क्योकि कांग्रेस प्रत्याशी उड़ीसा के रहने वाले है। और उनका प्रमाण पत्र भी नकली है। कांग्रेस पार्टी को सभी जानकारी होने के कारण भी मंजू मोहन को टिकट दिया गया जिसकी आपत्ति दर्ज करायी दी गई है। और साथ ही उनका नामांकन फाॅर्म निरस्त करने की मांग की है।