कमलनाथ के बयान पर CM बोले-कांग्रेस दंगे भड़काना चाहती है:शिवराज बोले-कोरोना में लाशों को देखकर वे खुश होते थे, नाथ का ट्वीट-मुझे पागल कहा

चुनावी साल में भाजपा, कमलनाथ और कांग्रेस के नेताओं को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। छिंदवाड़ा में दो दिन पहले रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में रोजेदारों से कमलनाथ ने कहा कि ये लोग देश में दंगे करवाना चाहते हैं। आप लोग छिंदवाडा संभालिए मुझे पूरा प्रदेश संभालने दीजिए। कमलनाथ का ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर दंगे भड़काने की साजिश का आरोप लगाया है। शिवराज के बयान के बाद कमलनाथ ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं।
भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद CM शिवराज ने कहा- अपना मध्यप्रदेश शांति का टापू है। मध्य प्रदेश की जनता प्रेम, स्नेह और सद्भाव के साथ रहती है आपने देखा कि रामनवमी हो चाहे श्री रामजी का जन्मदिन या हनुमान जयंती हो। पूरे प्रदेश में ना केवल शांति बल्कि सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाई गई। लेकिन, कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा। वो चाहते हैं कि मध्य प्रदेश शांति का टापू ना रहे। यहां दंगे फसाद हों।
वोटों की भूख में पागल हो गए
सीएम शिवराज ने कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता पूर्व मुख्यमंत्री जब वह 2018 के पहले मुख्यमंत्री नहीं थे। चुनाव के पहले तब भी यह कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90 परसेंट वोट क्यों नहीं डलते? वो डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा। उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा। वो केवल क्या वोट बैंक मानकर काम करते हैं? क्या वोट के लिए भी लोगों को भड़काया जाएगा ? धर्म और जातियों में।
अभी परसो की घटना है वो एक समुदाय से कह रहे थे कि देश में प्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं। कहां मध्यप्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं? मध्यप्रदेश में कहां अशांति है ? लेकिन वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए कि मध्य प्रदेश को आप अशांति और वैमनस्यता की खाई में झौंकना चाहते हैं। क्या आप मन ही मन यह कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं।

कोरोना काल में शवों को देखकर खुश होते थे
सीएम ने कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा- जब कोविड था तब भी ये शवों को देखकर प्रसन्न होते थे। यह राजनीति की स्तरहीनता मध्यप्रदेश का भला नहीं करेगी। हमने देखा कि रामनवमीं और हनुमान जयंती पर भी हमारे मुस्लिम भाई बहनों ने कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह सद्भाव आपको ठीक नहीं लग रहा, लेकिन आप कुछ भी कर लें हम मध्य प्रदेश को दंगों की आग में आपको झौंकने नहीं देंगे। यहां पर अमन और चैन कायम रहेगा