कटंगी बायपास में दवा दुकान कर्मी को लोडिड वाहन ने मारी टक्कर : बीच रास्ते खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायपास में बाइक सवार दवा दुकान कर्मचारी को अज्ञात लोडिड वाहन ने देर रात सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक वाहन समेत हवा में उछलकर रोड से दस फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर चोट आईं। आनन-फानन में युवक को राहगीरों की मदद से तत्काल 108 से अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
मेडिकल पहुंचे परिजनों ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि राजा पटैल 23 साल पिता रमेश पटैल , सुहागी का निवासी है। जो शास्त्री ब्रिज स्थित एक दवा दुकान में काम करता था। रात में काम से छूटकर जा रहा था। तभी कटंगी बायपास में एक अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक लहूलुहान हो गया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसने अंतिम सांस ली। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस अज्ञात वाहन के चालक की तलाश में जुटी है।