
हैदाराबाद के साहिनाथगंज थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का एक नया मामला सामने आया है। दूसरी जाति में शादी करने पर उसके पिता के सामने खुलेआम एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना साहिनाथगंज क्षेत्र के मछली बाजार के पास हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पत्थर से हमला
पुलिस ने इस मामले में बताया कि मरने वाले व्यक्ति की पहचान नीरज पंवार के रूप में हुई है। वह अपने पिता राजेंद्र पंवार के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी मछली बाजार के पास उसके सिर पर ग्रेनाइट से हमला कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने नारियल काटने वाले धारदार हथियार से पिता के सामने ही युवक की निर्मम हत्या कर दी। पिता चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन उनकी मदद करने के लिए कोई नहीं आया।