एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने चौकी वघराजी का किया निरीक्षण :कहा – कमजोर वर्गों के प्रति रहे संवेदनशील

जबलपुर यश भारत | एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा आज मंगलवार को थाना कुण्डम अंतर्गत चौकी बघराजी पहुंचे। चौकी के हवालात, मालखाना कक्ष में रखी बलवा ड्रिल की सामग्री एवं कम्प्यूटर कक्ष, का औचक निरीक्षण करते हुये हवालात सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये चौकी में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुचंाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहंी होना चाहिये , आपके द्वारा की गयी कार्यवाही निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में पीड़ित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।
सी.एम. हैल्प लाईन की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीकारक समाधान किया जाये। साथ ही सी.सी.टी.एन.एस. में सभी प्रकार की प्रविष्टियों को एवं रोड एक्सिडेंट के प्रकरणों का डाटा ‘‘आई रेड एप’’ (इंटीग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुये अपलोड करें।
प्रतिदिन शाम को गणना के पश्चात अधिक से अधिक बल के साथ कस्बा के अपराध संभावित क्षेत्र में प्रभावी पैदल पैट्रोलिंग करते हुये क्षेत्र के गुण्डे बदमाशों /चाकूबाजों की चैकिंग करते हुये आसामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।चौकी में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से चर्चा करते हुये उन्हें या उनके परिवार में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है के सम्बंध में पूछा एवं कहा कि कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे निः संकोच बतायें, आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा।
चौकी के निरीक्षण उपरांत आपने बघराजी कस्बे का भी भ्रमण करते हुये भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।