कटनीमध्य प्रदेश
एसडीएम बोले – रेड अलर्ट के बीच प्रशासन की टीमें मुस्तैद, दर्जन भर गांवों के लोगों को भेजा राहत शिविरों में

कटनी,यशभारत। अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के तटीय स्थानों पर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने कटनी जिले को रेड-अलर्ट वाले क्षेत्रों में शामिल कर लिया है। प्रशासन की टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं। हर परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है, राहत शिविर चल रहे हैं। पुल-पुलियों पर विशेष नजर हैं। खतरे के निशान वाले पुलों पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ढीमरखेड़ा के दर्जनभर गांवों के लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है।