SPMCHP231-2 Image
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

एसडीएम का स्टेनो मांग रहा था रिश्वत ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज… पढ़े पूरी खबर

 

भोपाल यश भारत।  जमीन समतलीकरण के लिए रिश्वत के पैसे मांगने पर एस.डी.एम. मितरवार के स्टोनो के विरुद्ध ईओडब्ल्यू ग्वालियर में एफ०आई०आर० दर्ज दर्ज की गई है।

 

जानकारी अनुसार अतुल कुमार जैन पुत्र ग्याप्रसाद जैन निवासी वार्ड कमांक 13 भितरवार जिला ग्वालियर ने ई.ओ.डब्ल्यू, ग्वालियर में एक आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें लेख किया था कि उसके पिता ग्याप्रसाद जैन की भितरवार के वार्ड कमांक 13 में 10 बिस्वा भूमि है जो ऊबड खाबड होकर फसल योग्य नहीं हैं, जिसके समतलीकरण व उसकी मिटटी हटाने हेतु एसडीएम भितरवार को आवेदन दिया है, जिसमें आदेश कराने के एवज में एसडीएम भितरवार का स्टेनो सौरभ शर्मा द्वारा 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रहीं है। आवेदक अनावेदक को रिश्वत की राशि देना नहीं चाहता है। एसडीएम भितरवार के स्टेनो सौरभ शर्मा के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही करें। एसडीएम से जमीन समतलीकरण कराने का आदेश निकलवाने के एवज में सौरभ शर्मा द्वारा अतुल कुमार जैन से 20 हजार रूपये की मांग करने पर ई.ओ.डब्ल्यू. में एफआईआर दर्ज की जाकर विवेचना की जा रही है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image