जबलपुरमध्य प्रदेश
उप यंत्री को रिश्वत मांगना पड़ा महंगा , 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

दमोह यश भारत l दमोह के बटियागढ़ जनपद पंचायत से बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उप यंत्री सीताराम कोरी जो 25000 की रिश्वत लेते हुए रगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई EOW सागर और जबलपुर ने संयुक्त रूप से की गई बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उप यंत्री सीताराम कोरी ने नाली निर्माण की मूल्यांकन की ऐवज में 90000 की रिश्वत मांगी थी जिसकी प्रथम किस्त 25000 ली जा रही थी जिसको लेते हुए रगे हाथों उपयंत्री सीताराम कोरी को गिरफ्तार किया गया है करवाई जा रही है।