जबलपुरमध्य प्रदेश

उखरी तिराहा भीषण सड़क हादसा : शादी के 5 साल बाद मृतिका हुई थी गर्भवती , घर में आने वालीं थी खुशियां, छा गया मातम …..!!!

00

जबलपुर, यशभारत। विवाह के 5 वर्ष बीत जाने के बाद घर में खुशियां आने वाली थीं….वर्षों चले इलाज और मनौतियों के बाद अब कहीं जाकर मृतिका गर्भवती हुई थी, परिवारजन इस खबर से खुश थे, लेकिन बेटी से मिलने विजय नगर गए पीडि़त परिवार को उखरी तिराहे पर बेकाबू स्कॉर्पियो चालक ने ऐसी टक्कर मारी कि पूरा परिवार तहस-नहस हो गया। जो परिवार संतान की खुशियोंं की बाट जोह रहा था वहां मातम पसरा हुआ है…..! हादसे में पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद संजीवनी नगर क्षेत्र में गमगीन माहौल है। वहीं, पीडि़त घायलों का इलाज जारी है।

जानकारी अनुसार उखरी तिराहे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 6033 अचानक अनियंत्रित हो गई। जो उछलकर सामने से जा रही इयॉन कार में जा गिरी। ऐसा होते ही उसमें सवार चार लोग जहाँ गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं स्कॉर्पियो में भी बैठ दो लोग उछलकर भाग खड़े हुए, तो वहीं चालक घायल हो गया।

एक साथ उठीं दोनों की अर्थी

पुलिस ने बताया कि दर्दनाक हादसे में मोहित शर्मा, पिता एमके शर्मा 34 साल पत्नी सपना शर्मा पति मोहित शर्मा 30 साल दुर्घटना में बुरी तरह घायल थे, जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में दोनों के शवों का पीएम कराकर, पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए है।

माता-पिता गंभीर रुप से घायल

पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड व्हीकल फैक्ट्री कर्मी एम के शर्मा 65 वर्ष और पत्नी नीलम शर्मा 62 वर्ष को गंभीर हालत में मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

आरोपी स्कॉर्पियों चालक को सामान्य चोटें

जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो चालक युवक सार्थक राजपूत 21 साल पिता शरद सिंग को सामान्य चोटे आईं है। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

लाख मनौतियों के बाद भरी थी गोद

भीषण सड़क हादसे में बेटा और बहू को हमेशा के लिए खो चुके पीडि़तों के परिजनों ने बताया कि मोहित पेशे से कपड़े का व्यापारी है जिसकी गौतम जी की मढिय़ा के पास दुकान है, पूरा परिवार खुशहाल था। लेकिन बहू को कोई संतान नहीं थी। लाख मनौतियों और प्रसिद्ध दरबारों में भटकने के बाद डॉक्टरों के परामर्श से गोद हरी हुई थी। पूरा परिवार इस बात से बेहद खुश था, लेकिन किसी को क्या पता था कि एक झटके में किस्मत खुशियों की जगह कभी ना खत्म होने वाला गम दे जाएगी। पीडि़त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिन्हें पुलिस और पड़ोसियों ने ढांढस बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel