इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से तीन साल तक दुष्कर्म, शादी के लिए कहा तो युवक ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने भेजा जेल

कटनी, यशभारत। इंस्ट्राग्राम सोशल साइट पर दोस्ती करने के बाद रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से साबिर नामक युवक ने शादी का झांसा देकर लगातार 3 सालों तक उसका दैहिक शोषण किया। विवाह का झांसा देते हुए आरोपी ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो युवक साफ मुकर गया और युवती को जान से खत्म कर देने की धमकी देने लगा। प्यार में छले जाने के बाद युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर महिला थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बावली टोला निवासी 32 वर्षीय साबिर अंसारी पिता जिया खान की दोस्ती इंस्टाग्राम पर सोशल साइट पर युवती के साथ हुई। दोस्ती करने के बाद युवक नेे युवती से शादी का झांसा देकर जबरजस्ती कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। लगातार तीन साल तक दैहिक शोषण का शिकार हो रही युवती ने जब उससे शादी करने के लिए दबाव दिया तो उसने शादी करने से इनकार करते हुए जान से खत्म कर देने की धमकी देना शुरू कर दिया। पीडि़त युवती की शिकायत के आधार पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 87, 64(1), 64(2) एम 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए युवती ने कहा कि उसने कक्षा 9 वीं तक पढाई की है और घरू कार्य करती है। साबिर अंसारी निवासी बावली टोला से करीब 3 साल पहले इंस्ट्राग्राम से उसकी पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों आपस में बात करने लगे। एक बार साबिर उसके घर आया और उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। युवती ने जब विरोध किया तो साबिर उसे विवाह करने की बात करने लगा। इसी प्रकार कई बार साबिर अंसारी ने उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर जबरजस्ती दुष्कर्म किया। पीडि़त युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पीडि़त युवती का कहना है कि उसका धोखेबाज आशिक उसे धोखा देकर अब किसी दूसरी लडक़ी से ब्याह रचाने की तैयारी कर रहा है।
