
ग्वालियर में इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के बाद युवक ने छात्रा को मिलने बुलाया और उसे लेकर एक होटल पहुंचा और धमकाकर उसके साथ गलत काम किया। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के होटल लेबल-3 की है। घटना के बाद आरोपी ने पीडि़ता के फोटो और VIDEO बना लिए। बदनामी के डर से छात्रा शांत रही तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा। जिससे तंग आकर छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर बिलौआ निवासी 19 वर्षीय छात्रा की कुछ समय पूर्व अभिषेक जाट निवासी चीनौर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। वह आपस में बातचीत करने लगे। दो दिन पहले अभिषेक ने छात्रा को मिलने के लिए बैजाताल बुलाया तो छात्रा उससे मिलने के लिए आई। अभिषेक उसे लेकर हजीरा चौराहा स्थित होटल लेबल-3 में लेकर आया और यहां पर आते ही उसका व्यवहार बदल गया। जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो व VIDEO बना लिया।