आईएमए के शिविर में 300 मरीजों का उपचारः निः शुल्क दवा का वितरण भी किया गया

जबलपुर । स्वर्गीय डाॅ डीके गुप्ता की स्मृति में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं चर्म रोग सोसाइटी द्वारा निशुल्क चर्म रोग शिविर का आयोजन आईएमए हाॅल मैं किया गया । जिसमें लगभग 300 चर्म रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार कर नि शुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में मैनचेस्टर से पधारे जबलपुर मेडिकल के पूर्व छात्र विशाल मैदान एवं उनकी पत्नी विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर आई एम ए के प्रेसिडेंट डाॅक्टर पवन स्थापक ने कहा कि आने वाले समय में सभी रोगों से संबंधित मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।जिससे नगर की आम जनता को अपने नगर में ही बड़े-बड़े डाॅक्टरों की सुविधाएं मिल सकें। इन्होंने दी सेवाएं -निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नगर के जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ उषा गुप्ता, डाॅ राजीव सक्सेना ,डाॅक्टर सुमित दुबे ,डाॅक्टर सिद्धार्थ ओसवाल ,डाॅ अमरेंद्र पांडे, आगामी अध्यक्ष डाॅ शशि त्रिपाठी , डाॅ निहित अग्रवाल सहित अन्य डाक्टरों ने मरीजों का निशुल्क उपचार किया ।आई एम ए के उपाध्यक्ष डाॅक्टर बृजेश चैधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
