जबलपुरमध्य प्रदेश
अमखेरा में बाइकों में सीधी भिडंत : बाइक सवार के हाथ-पैर फ्रेक्चर दूसरा भी घायल, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के अमखेरा में देर रात दो बाइकों में सीधी भिडंत हो गयी। हादसे के दौरान दोनों बाइक चालक हवा में उछलते हुए रोड से दस फिट दूर जा गिरे। दुर्घटना में एक बाइक सवार के हाथ और पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गए तो वहीं दूसरा भी घायल हो गया। दोनेां बाइक सवारों को राहगीर ऑटो चालक द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आकाश सेानकर पिता गणेश सोनकर 26 वर्ष ने बताया कि वह बड़ी ओमती का निवासी है और अपनी बाइक से अमखेरा जा रहा था। तभी मेन रोड पर बाइक क्रमांक एमपी 20 एमबी 3422 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी। दोनों को अस्पताल ेमं भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।