
यशभारत, एजेंसी। अब केन्द्र सरकार की योजना देशभर के सभी टोल प्लाजा को ही हटा देने की है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा है कि अब टोल प्लाजा को हटाकर कैमरे लगाने की योजना है, जो नंबर प्लेट रीड करेंगे और सीधे अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। उल्लेखनीय है कि एक साल पहले ही सरकार टोल प्लाजा पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए फास्टैग लेकर आई थी। पर अब सरकार की योजना आने वाले दिनों में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे से सभी टोल प्लाजा को हटाने की है। फास्टैग ने देशभर में टोल प्लाजा पर ट्रैफिक की समस्या को कम करने में मदद की है, लेकिन अब भी ट्रैफिक से पूरी तरह निजात नहीं मिली है, क्योंकि फास्टैग से पेमेंट के बावजूद ड्राइवर को टोल गेट को पार करना पड़ता है, जिसमें समय लगता है।इसी वजह से सरकार फास्टैग की जगह ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लाने की योजना पर काम कर रही है।
ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर लगेंगे
सरकार हाईवेज पर ट्रैफिक को और बेहतर करने के लिए फास्टैग से आगे बढ़ते हुए अब टोल प्लाजा की जगह खास कैमरे लगाकर टोल लेने की योजना पर काम कर रही है। सरकार की जल्द ही सभी गाडिय़ों से नए नंबर प्लेट्स से रिप्लेस करने की योजना है। ये इस योजना को लागू करने के रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती है। दरअसल, भारतीय कानून में टोल टैक्स न देने वाले पर जुर्माना लगाने का कोई प्रोविजन नहीं है। सरकार जल्द ही इससे जुड़ा बिल लाने पर विचार कर रही है।