मुरैना में भीषण धमाका: छज्जे पर रखे पटाखों में विस्फोट, आसपास के घर क्षतिग्रस्त

मुरैना में भीषण धमाका: छज्जे पर रखे पटाखों में विस्फोट, आसपास के घर क्षतिग्रस्त

मुरैना: मुरैना जिले के जौरा कस्बे में आज शाम लगभग 4 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शहर के इस्लामपुरा मोहल्ले में हुए इस विस्फोट में मकान की छत और दीवारें ढह गईं, जबकि आसपास के कई घरों में भी दरारें आ गईं।
जानकारी के अनुसार, अशोक पिता गरीब खां के एक खाली मकान के छज्जे पर पटाखे रखे हुए थे। तेज गर्मी और धूप के कारण संभवतः उनमें अचानक आग लग गई, जिसके बाद एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
तत्काल सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अशोक कुछ समय से अपने पुराने मकान में नहीं रह रहे थे और ठीक सामने वाले घर में निवास कर रहे थे। पुराने मकान के छज्जे पर काफी समय से पटाखे रखे हुए थे।
धमाके के बाद मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग डर के मारे बाहर निकल आए। हालांकि किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। कई पड़ोसी मकानों में भी दरारें देखी गई हैं।
घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि मकान में इतनी मात्रा में पटाखे किस उद्देश्य से रखे गए थे और क्या इसके लिए कोई कानूनी अनुमति ली गई थी। पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।