जबलपुरमध्य प्रदेश

अब जबलपुर में बनेगा एक और फ्लाईओवर : जाम से मिलेगी मुक्ति

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। शहर में मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है। वहीं एक और फ्लाईओवर के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। घमापुर से रद्दी चौकी, आइएसबीटी से कटंगी, पाटन मार्ग पर फ्लाईओवर व ग्वारीघाट से मंगेली तट गुरुद्वारा छोर तक नर्मदा पर पुल निर्माण को लेकर राज्य सरकार के बजट पर सबकी निगाह टिकी हैं। पीडब्लूडी विभाग के ब्रिज डिवीजन ने इंफ ्रास्ट्रक्चर विकास के इन महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के प्रस्ताव प्रदेश शासन को भेजे हैं।

बजट पर एक नजर :

146 करोड़ निर्माण लागत

24 मीटर चौड़ाई
1838 मीटर लंबाई
240 मीटर का पोर्टल फ्रेम मॉडल रोड पर
210 मीटर का पोर्टल फ्रेम मेडिकल छोर पर
35 पियर पाइल फ ाउंडेशन पर

फ्लाईओवर निर्माण जरूरी

शास्त्रीब्रिज में छोटी लाइन चौराहा छोर और ब्लूम चौक छोर दोनों ओर से बॉटल नेक बनता है। ऐसे में तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि रोजाना के जाम से निजात पाने के लिए डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण ही विकल्प है। वहीं गोरखपुर तिराहा पर यातायात का जबदज़्स्त दबाव रहता है। राहगीरों को सिग्नल के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में सदर पम्प हाउस से कटंगा तिराहा तक फ्लाईओवर का निर्माण कारगर हो सकता है। इसी तरह से घमापुर से रद्दी चौकी के बीच मार्ग पर भी रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। इससे निपटने के लिए भी फ्लाईओवर निमाज़्ण की मांग लगातार उठ रही है। इस मांग पर समय पर ध्यान भी दिया जाना चाहिए।

भेजा गया है प्रस्ताव

आइएसबीटी से क टंगी मार्ग व टपाटन मार्ग 1 किमी का फ्लाईओवर

नए सिरे से फि र तैयार हो रहा है प्रस्ताव

घमापुर से रद्दी चौकी फ्लाईओवर
पीडब्लूडी की ओर से निमाज़्ण के लिए तीन बार भेजा जा चुका है

नया प्रस्ताव

कार्यपालन यंत्री, पीडब्लूडी, ब्रिज डिवीजन नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर के व्यस्ततम मार्गों में यातायात का दबाव कम हो इसके लिए फ्लाईओवर के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। साथ ही ग्वारीघाट में नर्मदा पर पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने सर्वे की प्रक्रिया होना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button