जबलपुरमध्य प्रदेश

अनियंत्रित ट्रक पलटा, चालक की मौत: सागर की ओर जा रहा था ट्रक, क्षेत्र में हड़कंप पढ़ें पूरी खबर…. 

मंडला,  यश भारत  l तेज रफ्तार बेलगाम वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पाया। जिसका खामियाजा सड़क पर स्पष्ट दिखाई दे रहे है। लापरवाही और तेज रफ्तार असमय लोगों को मौत के गाल में ले जा रही है। एक फिर नेशनल हाईवे 30 में अनियंत्रित ट्रक पलट गया और वाहन चालक की मौत हो गई।

 

 

 

जानकारी अनुसार रायपुर की ओर से एक ट्रक मंडला की तरफ से सागर की ओर जा रहा था। इसी दौरान मोतीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगली के लाल माटी के पास मंडला की तरफ आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना बुधवार रात्रि करीब 10.30 बजे की है। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं लग सकी है। हादसे की सूचना मोतीनाला पुलिस को दी गई।

 

सूचना मिलते ही मोतीनाला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं 108 एम्बुलेंस को भी सूचना दी गई। पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। ट्रक से चालक को बाहर निकाला गया। इसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। हादसे में कंडेक्टर को मामूली चोट आई है जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई मोतीनाला पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App