जबलपुरमध्य प्रदेश
अधारताल में बमकांड : तत्वों ने घर में फेंके बम, क्षेत्र में दहशत
सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई वारदात

जबलपुर, यशभारत। अधारताल स्थित संजय नगर संगम चौराहा में उस समय हड़कंप मच गया जब दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कृष्ण देव पटेल के घर पर दो सुतली बम फेंके गए। जिसकी आवाज से आस पड़ोस के लोग भयभीत हो गए। जिसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद उक्त बम को सुतली बम बताया । वही पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें आरोपियों को बम फेंकते देखा जा सकता है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि पीडि़त ने बताया कि उनकी किसी से भी पुरानी रंजिश नहीं है। लेकिन पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।