जबलपुर
प्रॉपर्टी विवाद पर युमो नेता को पड़ी चाकू

जबलपुर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया।बताया जाता कि बदमाश दो मोटर साइकिल से आए थे। वारदात से मौके पर अफरा तफरी मच गई और हमलावर फरार हो गए इसके बाद घायल को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि घायल देवल मिश्रा प्रॉपर्टी का काम करता है और भाजपा युवा मोर्चा का नेता भी है। भाजपा कार्यकर्ता जब अपनी लग्जरी गाड़ी से जा रहा था तभी बदमाशों ने उसे एम्पायर तिराहे के पास रोक लिया और चाकू बाजी को अंजाम देने के बाद फरार हो गए पुलिस मामले की तफ्तीशमें जुट गई है ।