SPMCHP231-2 Image
इंदौरमध्य प्रदेश

धार में फिल्मी अंदाज में छात्रा को जबरन उठा ले गए युवक, बिना नंबर की कार में खींचा

धार, एजेंसी। धार में एमए की छात्रा को कुछ युवक जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। देर रात तक उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। आसपास के थानों में भी जानकारी दी गई है। अपहरण करने वालों ने इस घटना को पूरी तरह फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। छात्रा की सहेलियों ने रोकने की कोशिश की परंतु युवक तेज गति से भाग गए। इधर सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर और छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सहेलियों को धक्का देकर भाग निकले

वारदात को इंदौर नाका स्थित पीजी कॉलेज के सामने बुधवार शाम अंजाम दिया गया। छात्रा एग्जाम देने के बाद दो सहेलियों के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान 5-6 युवक कार से आए और गेट खोलकर युवती को अंदर खींच लिया। सहेलियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। उन्हें धक्का देकर युवकों ने गाड़ी का गेट बंदकर उसे तेजी से दौड़ा दिया।धार के करोंदिया गांव की रहने वाली छात्रा एमए कर रही है। वह इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। बुधवार को एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने धार आई थी।

सहेलियों ने काफी दूर तक किया पीछा
छात्रा की सहेली रोशनी कनेल ने बताया, पेपर खत्म होने के बाद हम तीन फ्रेंड साथ में जा रहे थे। इसी बीच एक कार आई। उसमें बैठे युवकों ने गेट खोला और छात्रा को उठाकर ले गए। हमने जयपुरा तक गाड़ी का पीछा किया, लेकिन वह तेजी से निकल गई। युवकों के चेहरे खुले हुए थे, लेकिन हम उनमें से किसी को नहीं पहचानते हैं। रोशनी ने बताया कि युवकों की गाड़ी इंदौर नाके की तरफ से आई थी। छात्रा को लेकर वे वापस इंदौर की ओर ही निकल गए। साथी छात्राओं ने बताया कि छात्रा ने युवकों से बचने के लिए संघर्ष किया। इस दौरान उसके हाथ की चूडिय़ां टूट गईं।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image