भोपाल में युवक की बेरहमी से हत्या, नुकीली चीज से गला गोदा

भोपाल में युवक की बेरहमी से हत्या, नुकीली चीज से गला गोदा
भोपाल,यशभारत। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात एक 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर बेल्ट और लात-घूसों से पिटाई के निशान मिले हैं, जबकि उसकी मौत नुकीली चीज (पेंचकस) से गला गोदे जाने के कारण हुई। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है।
पुराना विवाद बना मौत का कारण
मृतक की पहचान अजय उर्फ चंदू कुशवाह के रूप में हुई है, जो कोलार के ललिता नगर का रहने वाला था। उसका शव शाहपुरा इलाके में भारत नगर टीन शेड के पास झाड़ियों से बरामद किया गया।
पुलिस को घटनास्थल से टूटे हुए बेल्ट के तीन टुकड़े मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या से पहले उसे जमकर पीटा गया था। शाहपुरा पुलिस के अनुसार, मृतक के गले पर पेंचकस जैसी नुकीली चीज का गहरा वार मिला है। अजय कुशवाह के खिलाफ कोलार और शाहपुरा थानों में एक दर्जन से अधिक मारपीट और लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज थे।
कॉल कर बुलाया गया और की गई हत्या
मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड का सीधा आरोप विक्की उर्फ डोनॉल्ड, बुशरान और बिट्टू नाम के तीन युवकों पर लगाया है। मृतक के मामा पंकज कुशवाह ने बताया कि रात करीब आठ बजे अजय को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया गया था। परिजनों का दावा है कि अजय का इन तीनों से पुराना विवाद चल रहा था, और लोगों ने उसे आखिरी बार इन्हीं युवकों के साथ देखा था। परिजनों ने आशंका जताई है कि बेरहमी से पीटने के बाद पहले गला घोंटा गया और फिर नुकीली चीज उसके गले में घोंप दी गई।
शाहपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है और तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।







