जबलपुर

मेडिकल एमपीईबी कैंपस के अंदर युवक की हत्या 

मौके पर पहुंची पुलिस, मामले की जांच प्रारंभ 

जबलपुर यश भारत।गढ़ा थाना अंतर्गत मेडिकल के पास एमपीईबी आफिस के कैंपस के अंदर युवक की लाश मिलने से हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया है। सूचना पर गढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को रात 12.30 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि मेडिकल के पास एमपीईबी आफिस में युवक की लाश पड़ी हुई है जहां पर पुलिस ने जाकर देखा तो मामला सही निकला जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया। वहीं पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों से भी जानकारी हासिल की। प्रारंभिक जांच पर युवक के शव पर चोट के निशान पाए गए हैं जिसके बाद मामला हत्या का प्रतीत होता है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 20 से 21 साल‌ लग रही है और मृतक कारपेंटरी का काम करता है। मृतक के कुछ साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को‌ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।बहरहाल पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही सारा मामला सामने आ पाएगा। वहीं युवक की पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात युवक के हत्या के मामले में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।  

 

Related Articles

Back to top button