भोपाल
युवक ने 7वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

युवक ने 7वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
भोपाल,यशभारत: राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में एक युवक ने 7वीं मंजिल की इमारत से नीचे कूदकर अपनी जान दे दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अजय यादव (उम्र 38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कोहेफिजा इलाके में ही रहता था। सोमवार को अजय यादव ने देर शाम एक बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
सूचना मिलते ही कोहेफिजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आज (मंगलवार) पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंपेगी।







