मजदूर युवक की जोधपुर में संदिग्ध अवस्था में मौत , मंडला लाया गया शव
परिवार की आर्थिक स्थिति है कमजोर , सांसद ने की सहायता
मण्डला | मण्डला विधानसभा के ग्राम अहमदपुर निवासी विकास मार्को पिता श्री विजय मार्को राजस्थान के जोधपुर पश्चिम में कार्य करने गया था लेकिन संदिग्ध स्थिति में उसकी मृत्यु हो गयीl
इस घटना की खबर परिजनों ने मण्डला सांसद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को दूरभाष पर देते हुए बताया कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है इस कारण से मृतक विकास का शव गांव तक लाने में असमर्थ हैं।
राज्यमंत्री ने घटना की सूचना मिलते ही जोधपुर पश्चिम क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा कर प्रशासन के सहयोग से मृतक का शव एम्बुलेंस के द्वारा मृतक के गृह ग्राम तक पहुंचाने का आग्रह किया। जोधपुर के वासनी थाना एवं महाराजपुर थाना के समन्वय से तथा मृतक के रिश्तेदारों की उपस्थिति में शव को एम्बुलेंस के द्वारा ग्राम अहमदपुर पहुंचाया गया। मृतक के परिजनों ने सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।